CRIME

विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत लेते धरा पटवारी

धर्मशाला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनाने की एवज में रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नार्थन रेंज धर्मशाला की टीम ने पटवार सर्कल अंबाड़ी तहसील नगरोटा बगवां में कार्यरत उक्त पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने बताया कि पटवार सर्कल अंबाड़ी तहसील नगरोटा बगवां में कार्यरत पटवारी कपिल देव के खिलाफ विजिलैंस को शिकायत मिली थी कि वह 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां के मनोज कुमार ने इस संबंध में शिकायत की थी कि पटवारी ने उनसे एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। जिस पर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाकर पटवारी को मनोज कुमार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में आगामी छानबीन जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top