HEADLINES

पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने पकड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, मामला दर्ज

चंडीगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटियाला जिला के अंतर्गत आते नाभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.84 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफ़ाश किया है। जांच के बाद विजिलेंस ने अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

विजिलेंस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2018 में नगर काउंसिल नाभा को हाउस फॉर ऑल स्कीम के तहत फंड प्राप्त हुए थे। एक नवंबर, 2018 से 6 नवंबर 2018 तक 6 दिन के अंदर विकास कार्यों के फर्जी बिल तैयार कर 1 करोड़ 84 लाख 45 हजार 551 रुपए का गबन कर लिया था। विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि उक्त राशि से कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया, बल्कि अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर इस योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए घर बनाने के बजाय कार्यों को विकास कार्य के रूप में दिखाकर फंडों का गबन किया है।

(Udaipur Kiran) शर्मा / सुनीत निगम

Most Popular

To Top