Jammu & Kashmir

प्रतिज्ञा समारोह के साथ डीआईपीआर जम्मू में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ

प्रतिज्ञा समारोह के साथ डीआईपीआर जम्मू में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ

जम्मू, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने एक महत्वपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की। संयुक्त निदेशक सूचना जम्मू अतुल गुप्ता ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

समारोह में कर्मचारियों की पूरी उपस्थिति देखी गई जो शासन में नैतिक प्रथाओं और पारदर्शिता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

संयुक्त निदेशक ने अपने संबोधन में सार्वजनिक सेवा में सत्यनिष्ठा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। यह प्रतिज्ञा लेकर हम भ्रष्टाचार से लड़ने और अपने समुदायों के भीतर विश्वास को बढ़ावा देने के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि करते हैं।’’

अतुल गुप्ता ने अधिकारियों को अपने दैनिक कर्तव्यों में इन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तिगत कार्य भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के बड़े लक्ष्य में योगदान करते हैं। सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सभी हितधारकों को शामिल करते हुए सतर्कता और अखंडता के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर उप निदेशक पीआर जम्मू अंकुश हंस, उप निदेशक मुख्यालय वीरेंद्र गुप्ता, फील्ड प्रचार अधिकारी मुकेश कुमार, युवा सूचना अधिकारी मोनिका संब्याल, सूचना अधिकारी आशु कुमारी, लेखा अधिकारी हितेश चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी रेनू शर्मा के अलावा विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top