झज्जर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस को लेकर जिले से सटी दिल्ली-हरियाणा की सीमाओं और बहादुरगढ़ के मेट्रो स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली से सटा होने और दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कारण बहादुरगढ़ में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डरों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। शहर में नाके लगाए गए हैं। दिल्ली से हरियाणा और हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर वाहन की बारीकी से पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद ही आगे एंट्री दे रही है। 25 जनवरी की शाम से 26 जनवरी को कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में कानोंदा-दिल्ली बॉर्डर, बालौर से झाड़ौदा, मुंडेला, परनाला, निजामपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, झाड़ौदा बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर, खैरपुर, लडरावण व गुभाना गांव के पास से भी दिल्ली जाने के कई रास्ते हैं। दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने पहरा शुरू कर दिया है। पुलिस हर संदिग्ध वाहन की जांच करने के बाद ही उसे दिल्ली से हरियाणा और हरियाणा से दिल्ली में एंट्री दे रही है। फरवरी माह में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, इसको लेकर भी पुलिस पहले से अलर्ट पर है। 25 जनवरी की शाम से सांपला की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चौक से वापस कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
इसी प्रकार से झज्जर-बहादुरगढ़ रोड बाईपास पर पुल के नीचे, नया गांव बाईपास चौक, सेक्टर-9 मोड़ पर विशेष नाके लगाए गए हैं। यहां से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। हालांकि आवश्यक वस्तुओं के वाहनों पर ऐसी पाबंदी नहीं रहेगी। इसके अलावा कोई नई व्यवस्था बनती है तो उससे भी पुलिस आमजन को सूचित करेगी। सभी भारी वाहन चालकों से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की गई है।
बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहादुरगढ़ पुलिस पहले से ही पूरी अलर्ट है। अब दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर और ज्यादा सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डरों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। हर वाहन की बारीकी से जांच करने के बाद ही दिल्ली-हरियाणा में एंट्री दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज