Uttar Pradesh

संभल हिंसा के बाद मुरादाबाद में बढ़ी चौकसी, डीएम-एसएसपी के साथ सीओ व थानाध्यक्षों ने किया पैदल मार्च

संभल हिंसा के बाद मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों के साथ पैदल मार्च करते डीएम और एसएसपी।
संभल हिंसा के बाद मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों के साथ पैदल मार्च करते डीएम और एसएसपी।

मुरादाबाद, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार सुबह संभल में हुई हिंसा और आगजनी के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं। ड्रोन कैमरा से निगरानी हो रही है। जिलाधिकारी अनुज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सोशल मीडिया विंग को भी सक्रिय कर दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने थाना प्रभारी मुगलपुरा काे मय पुलिस बल के साथ अपराध नियन्त्रण, कानून एवं शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ब्रीफ किया है। इसके साथ ही मुगलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने सर्किल के सभी थाना अध्यक्ष चौकी प्रभारी को ब्रीफ किया और अगवानपुर चौकी क्षेत्र के साथ ही थाना सिविल थाना इलाके में फ्लैग मार्च किया।

क्षेत्राधिकारी कटघर ने भी थाना प्रभारी गलशहीद मय पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया है और गलशहीद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है। वहीं जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भी कई क्षेत्रों में पहुंचकर पैदल मार्च किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top