ENTERTAINMENT

दर्शक 21 मार्च को सिर्फ 99 रुपये में देखें सकेंगे फिल्म ‘छावा’

छावा

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ की काफी चर्चा हो रही है। विक्की कौशल ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जिसे काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ से अधिक की कमाई की। आज भी सिनेमाघरों में ‘छावा’ देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। अब निर्माताओं ने फिल्म ‘छावा’ के टिकट के दाम सस्ते कर दिए हैं। दर्शक अब 21 मार्च को फिल्म ‘छावा’ को मात्र 99 रुपये में देख सकेंगे। फिल्म ‘छावा’ के निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘छावा’ के लिए एक खास ऑफर का खुलासा किया। फिल्म ‘छावा’ इस शुक्रवार 21 मार्च को मात्र 99 रुपये में देखने को उपलब्ध होगी। महाराष्ट्र के गांवों में इस फिल्म के शो आयोजित किए जा रहे हैं, जहां स्कूली छात्र इस फिल्म को देखकर छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और उनकी कहानी का अनुभव कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। रश्मिका मंदाना रानी येसुबाई के किरदार में नजर आ रही हैं। ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष और वीरता की दास्तान को पर्दे पर जीवंत करती है, जो दर्शकों के दिलों को छू रही है।—————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top