
शिमला, 10 मई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार और भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पूरा समर्थन किया है। अभाविप हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने शनिवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर बल्कि भारत की अखंडता और सांस्कृतिक चेतना पर भी एक घातक प्रहार है।
नैंसी अटल ने कहा कि देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है, ऐसे में हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने स्तर पर सेना और देश के साथ खड़ा हो। उन्होंने कहा कि अभाविप का हर कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में वॉलंटियर के रूप में काम करने के लिए तैयार है। हम भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद शीघ्र ही भारतीय सेना के समर्थन में प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी और इसके लिए रक्तदाताओं की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन के हर निर्देश का पालन करने और राष्ट्रविरोधी ताक़तों के षड्यंत्रों को नाकाम करने की भी अपील की।
प्रदेश मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कोई युवा भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो सकता तो वह परिषद के माध्यम से देशसेवा के कार्यों में भागीदारी निभा सकता है। परिषद न केवल छात्रहित बल्कि समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने वाला संगठन है। “आज का छात्र, आज का ही नागरिक है” यह विचार अभाविप का मूल मंत्र है।
उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि उसका समूल नाश देश और मानवता की स्थायी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के विरुद्ध एक निर्णायक कार्रवाई है, जो भारत की सुरक्षा और नेतृत्व की दृढ़ता का प्रतीक है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
