Uttrakhand

छात्रों को संस्कारवान शिक्षा देकर जिम्मेदार नागरिक बना रहे विद्या भारती के स्कूल : ऋतु खंडूडी

सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न।।

– सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह उत्तरकाशी, 08 दिसंबर (हिं.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि सरस्वती और विद्या मंदिर स्कूल छात्रों को संस्कारवान शिक्षा देकर देश को जिम्मेदार नागरिक बना रहे हैं। रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा देना सामान्य बात है, लेकिन संस्कारवान और गुणवत्तायुक्त शिक्षा बच्चों को सही दिशा दिखाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि संस्कृत शिक्षा से भी आईएएस बन सकते हैं, और अंग्रेजी सिखकर अपनी भाषा से घबराना नहीं चाहिए। अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए और जिस विषय में रुचि हो, उसे चुनना चाहिए। नंबरों से ज्यादा महत्वपूर्ण बहुमुखी प्रतिभा है, जो व्यक्ति का सही परिचय देती है।इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को समाज में सम्मान मिलने की आवश्यकता की बात भी की और कहा कि 21वीं सदी में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। बेटों को संस्कार देना बेहद महत्वपूर्ण है।इस दौरान विद्यालय द्वारा 2024 की परिषदीय परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 11 छात्र-छात्राओं को 11 सौ रुपए नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 500 रुपए नकद राशि दी गई। विद्यालय की 151 छात्राओं की माताओं को 1 लाख 51 हजार रुपए की नकद राशि दी गई।मुख्य अतिथि ऋतु खंडूडी ने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्यगण और अभिभावकों की मेहनत की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने विद्यालय परिवार को बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने के लिए बधाई दी और विद्यालय को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नत्थीलाल बंगवाल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम में एडीएम देवानंद शर्मा, रामसुंदर नौटियाल, पूनम रमोला, डॉ. विजय बडोनी, सुभाष नौटियाल, सुमन बडोनी, मनोज कोहली, जोत सिंह बिष्ट, खीमानंद बिजल्वाण, कमल नौटियाल, खुशपाल रमोला, बिजेंद्र कोहली आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top