सुल्तानपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के प्रांगण में प्रांतीय संस्कृति महोत्सव एवं वैदिक गणित मेला का उद्घाटन बुधवार की शाम को हुआ।
विद्या भारती के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के माध्यम से ही बालक का सर्वांगीण विकास होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश गौतम ने कहा कि अपने संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना बहुत जरूरी है । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी कादीपुर उत्तम कुमार तिवारी कहा कि विद्या मंदिर में पढ़ने वाले भैया बहनों के अंदर संस्कार सामाजिकता का एक अलग रूप देखने को मिलता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास में प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व होता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उनको श्रीफल अंग वस्त्र,एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं कादीपुर नगर अध्यक्ष आनंद कुमार जायसवाल ने प्रतिभाग करने वाले भैया बहनों को देश और समाज का गौरव बताया । कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बहनों द्वारा दुर्गा स्तुति प्रस्तुत की गई । सभी भाव विभोर हो गये। बहनों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई । विद्यालय के प्रबंधक दयाराम यादव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया l वेद मंत्र के उच्चारण के साथ घंटा ,घड़ियाल एवं शंखनाद द्वारा अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस महोत्सव में काशी प्रांत के आठ संकुल से बारह जिला के भैया बहन प्रतिभाग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता