विदिशा, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कुरवाई नगर में रविवार दोपहर को पेट्रोल पंप पर खड़ी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, कुरवाई स्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी समर्पण स्कूल की बस में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालाकि, घटना की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई थी। अगर आग की लपटें पेट्रोल पंप तक आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर