Uttar Pradesh

महिला लेखपाल के घूस लेने का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलम्बित

जौनपुर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । शाहगंज तहसील के एक प्रमुख कार्यालय में तैनात महिला लेखपाल द्वारा जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसा वसूलने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला लेखपाल एक आवेदक से घूस लेते हुए दिखाई दे रही है। जिसको लेकर चर्चा तेज है।

तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी कार्यालय में महिला लेखपाल की तैनाती है। इसी महिला लेखपाल के पटल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जाता है। बुधवार को वायरल हुए वीडियो में एक आवेदक कार्यालय पहुंचकर महिला लेखपाल से जन्म प्रमाण पत्र के सम्बंध में बात की और बातचीत के बीच लेखपाल आवेदक से पैसे की मांग करते हुए सुनाई दे रही है।

आवेदक ने बातचीत के बाद लेखपाल को पैसा भी दिया। बातचीत और पैसे की लेनदेन इस दृश्य को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया। अब इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। बुधवार देर शाम मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने प्रकरण की गम्भीरता पर आरोपी महिला लेखपाल रेणु गुप्ता को निलम्बित कर दिया। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो के सत्यता की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top