Delhi

महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर रविवार को दो महिलाओं के साथ मारपीट के वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह वीडियो 2 फरवरी को अमर कॉलोनी थाना इलाके में हुई वारदात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को जमीन पर गिराकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिलाओं के साथ हो रही मारपीट को देखकर कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो अमर कॉलोनी इलाके का है। झगड़ा दो परिवार के बीच में हुआ है। पुलिस ने 2 फरवरी को ही पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में दो युवकों ने पहले बेटी के साथ मारपीट शुरू की। जब उसे बचाने के लिए मां आई तो युवकों ने मां के साथ भी मारपीट की। महिला लोगों से बचाने की गुहार लगाती दिखी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। भीड़ में कुछ लोगों ने झगड़े का वीडियो बनाया और पुलिस को झगड़े की सूचना दी। पुलिस को फोन करने पर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top