Uttrakhand

हरिद्वार की कॉलोनी में घुसा जंगली हाथी, बाइक तोड़ने का वीडियो वायरल

बींा ांकउप करता हाथाी्

हरिद्वार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी हरिद्वार का अधिकांश क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण यहां जंगली हाथियों का आबादी में घुसना आम हो गया है। बीती रात हरिपुरकला कॉलोनी में एक जंगली हाथी घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने रास्ते में खड़ी एक दोपहिया वाहन को तोड़ने की कोशिश की, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी ने बिना कोई जोर लगाए पहले तो अपनी सूंड से बाइक का कवर हटाया। फिर पैर से बाइक तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि वन विभाग हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने का दावा कर रहा रहा है, लेकिन रिहायशी इलाके में इस हाथी की चहलकदमी से सभी दावे हवाई साबित हो रहे हैं।

इस वीडियो के बारे में जब हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथी का कॉलोनी में आने का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। वीडियो देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि वीडियो हरिद्वार की हरिपुर कला क्षेत्र का ही है। हम मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं।

डीएफओ वैभव सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा बंबू सोलर फेंसिंग का भी उपयोग हाथियों को रोकने में किया जा रहा है। इसी के साथ कई जगह पर बाउंड्री वाल्स बनाने की भी परमिशन मांगी गई है। वह भी जल्द बन जाएगी, जिससे हाथियों की आवाजाही शहरी इलाकों में कम देखने को मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top