Uttrakhand

परिवहन दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू

वीडियो का एक दृश्य

हरिद्वार, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक परिवहन विभाग के दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।वीडियो में दरोगा कार चालक से सीट बेल्ट न बांधने के कारण 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना चंडीघाट पुल के पास की बताई जा रही है, जहां कार चालक मरीज को अस्पताल दिखाने के लिए ले जा रहा था।एआरटीओ रश्मि पंत ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की है। उनका कहना है कि यदि जांच में यह सत्य पाया जाता है तो संबंधित दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस प्रकार के भ्रष्टाचार को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top