Haryana

जींद: डिडवाड़ा में तेंदुआ दिखने का वीडियो वायरल

गांव डिडवाड़ा के खेतों में पहुंची वन्य प्राणी विभाग व पुलिस की टीम।

जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के गांव डिडवाड़ा के समीप शुक्रवार देर शाम सड़क पार करते हुए एक तेंदुए की वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रही है। जिसके बाद गांव डिडवाड़ा ही नहीं, संपूर्ण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग व सफीदों पुलिस को दी।

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह व सदर थाना प्रभारी आत्मा राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से बात की और तेंदुए के पदचिन्ह तलाशने की कोशिश की लेकिन टीम को रात में कोई पदचिन्ह दिखाई नहीं पड़े। काफी तलाश के बाद टीम वापस लौट आई। टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने तथा कोई सूचना मिलने या तेंदुए के दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए।

शनिवार सुबह फिर से टीम गांव में पहुंची और सर्च अभियान चलाया। इस सर्च अभियान में न तो कहीं तेंदुआ दिखाई दिया और न ही उसके कोई पदचिन्ह मिले। ऐसा अंदेशा है कि अगर तेंदुआ है तो शायद वह सफीदों की सीमा से निकल कर करनाल व पानीपत जिले की सीमा में प्रवेश न कर गया हो।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज पाश

Most Popular

To Top