CRIME

तहसील में तारीख पर आए मां-बेटे के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

तहसील में मां-बेटे के साथ मारपीट की कुछ फोटो

झांसी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित नगर की सदर तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन के विवाद को लेकर तारीख पर आए दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जमीन विवाद को लेकर एक महिला और उसके बेटे को दूसरे पक्ष ने बेरहमी से पीटा। मारपीट की यह घटना शुक्रवार को हुई, जिसमें महिला के जेठ और उनके साथ आए हुए लोगों ने महिला और उसके बेटे पर हमला किया। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के डडियापुरा निवासी पीड़िता वंदना ने बताया कि वह 14 साल से भोपाल में रह रही है। 2010 में उसके जेठ ने उसकी सारी संपत्ति छीन ली थी और उन्हें घर से भगा दिया था। वंदना के बेटे के नाम एक प्लाट था, जिस पर भी जेठ ने कब्जा कर लिया था। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने वंदना को उसका प्लाट वापस दिलवाया था। इसी मामले की तारीख पर शुक्रवार को वंदना अपने बेटे के साथ सदर तहसील आई थी, वहां उसके जेठ और उनके साथी पहले से मौजूद थे। महिला का आरोप है कि जेठ के पास हथियार भी थे।

वंदना ने जेठ और उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे और उसके बेटे को विपक्षियों ने पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। उसने पहले भी अपने जेठ और उसके साथियों के खिलाफ कई बार एफआईआर दर्ज करायी है लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है। अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top