HEADLINES

ट्रेन से ट्रैक पर कचरा फेंकते कर्मचारी का वीडियो वायरल, रेल मंत्रालय ने की कार्रवाई

वायरल वीडियो में चलती ट्रेन से कचरा फैंकता कर्मचारी

नई दिल्ली, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे के एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह डस्टबिन से कूड़ा उठाकर चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंकते नजर आ रहा है। इस पर लोग कड़ी आपत्ति जताते हुए देश में कचरे के निपटान पर सवाल उठा रहे हैं।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि घटना वाले दिन ही संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया गया था। रेल मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इस कर्मचारी को 27/2 को हटा दिया गया था, उसी दिन जिस दिन उसने यह कृत्य किया था।”

49 सेकंड का वायरल वीडियो रिकॉर्ड करने वाले यात्री को अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है, “ये अंकल सारा कचरा बाहर पटरियों पर फेंक रहे हैं। ये भारतीय रेलवे की हालत है। डस्टबिन क्यों लगा रखा है। क्या ऐसे देश आगे बढ़ेगा।”

द स्किन डॉक्टर नामक एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उसे पता था कि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है और लोग उसे बुरा-भला कह रहे हैं, फिर भी यह सब इस कथित रेलवे कर्मचारी को रोकने के लिए काफी नहीं था। इतना अहंकार और आत्मविश्वास कहां से आता है?”

घटना का संज्ञान लेते हुए रेलयात्रियों की सहायता के लिए एक्स अकाउंट रेलवेसेवा ने कहा, “भारतीय रेलवे में कचरा निपटान के लिए एक सुव्यवस्थित तंत्र है।ओबीएचएस स्टाफ ने इसका उल्लंघन किया था, जिसे हटा दिया गया है और जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा स्टाफ को ट्रेनों और रेलवे परिसर की उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए परामर्श दिया जा रहा है।”

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “यह नियमित अभ्यास है। अगर हम रेलवे ट्रैक पर बारीकी से नज़र रखें तो हम इसे आसानी से देख सकते हैं। ट्रैक के दोनों तरफ़ 15-20 मीटर तक ऐसी प्लेटें, रैपर, प्लास्टिक के पैकेट आदि बिखरे पड़े हैं। बहुत ख़राब स्थिति है।”

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top