CRIME

लुहारी टोल प्लाजा पर टोलकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो की फुटेज

पुलिस बोली,तहरीर आने का इंतजार, होगी कठोर कार्रवाई

झांसी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । झांसी-खजुराहो हाईवे पर सकरार थाना क्षेत्र स्थित लुहारी टोल प्लाजा पर सफारी गाड़ी का टोल काटने से नाराज युवकों ने एक टोलकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। वह टोल के पास अलाव ताप रहा था। आधी रात को युवक आए और बेल्ट, डंडे व पंच से पिटाई शुरू कर दी। अलाव की जलती हुई लकड़ी से भी सिर में कई वार किए तो टोलकर्मी बेसुध होकर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर टोल पर तोड़फोड़ करके भाग निकले। घायल टोलकर्मी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

भिटौरा गांव निवासी श्रीपत लुहारी टोल प्लाजा पर काम करता है। यहां काम करने वाले उसके चचेरे भाई विपिन ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे टोल पर एक सफारी गाड़ी आई। उसमें दो लोग सवार थे। कहने लगे कि टोल का पैसा नहीं देंगे, हम लोग लुहारी गांव के हैं। इसको लेकर कहासुनी हो गई। हालांकि तब वे गाड़ी लेकर चले गए। रात करीब 12 बजे भाई श्रीपत टोल के पास अलाव ताप रहे थे। तभी आरोपी आए और भाई पर हमला कर दिया। उनको मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। इस पूरी घटना का 1 मिनट 41 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें टोलकर्मी की बेरहमी से पिटाई होते हुए नजर आ रही है।

इस संबंध में सकरार थाना प्रभारी अमीराम ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आते ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top