फिरोजाबाद, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच के बाद रविवार को आरोपित लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दावा किया गया कि वायरल वीडियो शिकोहाबाद तहसील में तैनात लेखपाल नरेंद्र कुमार का है। वायरल वीडियो में दिख रहे लेखपाल नरेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने हाथवंत ब्लाक के गांव सांती निवासी एक युवक से मृतक आश्रित के तहत जमीन स्थानांतरित कराने के नाम पर दो हजार की रिश्वत ली। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने लेखपाल नरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
एसडीएम विकल्प ने बताया कि वीडियो की जांच के लिए तहसीलदार को लगाया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित लेखपाल को दोषी मिलने पर सस्पेंड कर दिया गया है। उसने दो हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़