
पूर्वी चंपारण,30 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में एक युवक का देशी कट्टा से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था,जिसको लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त युवक की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया युवक आदापुर थाना के अररा गांव निवासी रामाश्रय पासवान के पुत्र आकाश कुमार है। पुलिस इसके पास से एक देशी कट्टा , 02 जिंदा कारतूस और 01 सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि आकाश का एक कट्टे से फायरिंग करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया में कई दिनों से वायरल हो रहा था।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
