Uttrakhand

88 लाख रुपये की ठगी का आरोप, पीड़ित ने लगाई गुहार

पत्रकारों से वार्ता करते हुए

हरिद्वार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जमीन के सौदे में ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित फैसल का आरोप है कि आरोपित जहांगीर ने उसे जमीन बेचने का झांसा देकर 88 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए।

पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाऊस में वार्ता करते हुए थाना बहादराबाद के बढ़ेडी राजपुताना निवासी फैसल ने पत्रकारों से बताया कि थाना बहादराबाद शांतरशाह निवासी जहांगीर से उसकी मुलाकात हुई तो उसने एक जमीन बिकाऊ होने व उसे खरीदने की उनसे बात कही। उसके बाद उन्होंने जहांगीर को तीन किस्तों में 88 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। पीड़ित ने कुछ दिनों बाद जमीन का बैनामा करने के लिए कहा तो जहांगीर आनाकानी करने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने बताई गई जमीन के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें उन्हें जमीन विवाद होने की जानकारी मिली। विवादित जमीन लेने से पीड़ित ने इंकार कर दिया और आरोपित से अपनी रकम वापस लौटाने को कहा।

आरोप है कि आरोपी जहांगीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उसके परिवार और उस पर झूठे आरोप लगाकर छवि को धूमिल करने का कार्य किया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पीड़ित पर हमला कर उसके साथी और उसे घायल कर दिया। जिसमें बहादराबाद पुलिस ने मुख्य षड्यंत्र कारी जहांगीर और एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।

आरोप लगाया कि जहांगीर और उसके साथी विवादित व फर्जी जमीने दिखाकर भोले-भाले लोगाें को हिस्सेदारी के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठते हैं। जब इनके बारे में जानकारी होने पर लोग अपनी रकम वापस मांगते हैं तो उन पर दबाव बनाने के लिए झूठे मुकदमें दर्ज कराने के साथ परिवार कि छवि धूमिल करने का कार्य करते हैं। यह माफिया किस्म के लोग हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाकर न्याय दिलाने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top