ENTERTAINMENT

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की कमाई में 18वें दिन आई गिरावट

छावा - फोटो सोर्स ऑनलाइन

विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा है। उम्मीदों से बढ़कर मिली इस सफलता ने खुद निर्माता-निर्देशक को भी चौंका दिया। रिलीज के 18वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘छावा’ ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 472 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा, इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।

‘छावा’ साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। यह न सिर्फ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, बल्कि उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। इससे पहले उनकी सबसे सफल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी। महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही थी।————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top