Uttrakhand

ब्लैकमेल करने वाले बिजनौर के शातिर युवक- युवती गिरफ्तार

ब्लैकमेल करने वाले बिजनौर के शातिर युवक- युवती गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोटद्वार पुलिस ने दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर चालकों को ब्लैकमेल करने वाले युवती व युवक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक बीते रोज कोटद्वार निवासी एक व्य​क्ति ने पुलिस को तहरीर दी। ​जिसमें उसने बताया कि एक महिला व उसके पुरुष मित्र दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर अवैध रूप से वसूली की। पुलिस ने पीड़ित की ​​शिकायत पर संबं​धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की गठित टीम ने सीआईयू टीम के मदद से घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों नवजोत सिंह निवासी ताहारपुर, थाना- नजीबाबाद, व निधि शर्मा निवासी ग्राम प्रेमपुरी, थाना- मंडावली, बिजनौर, यूपी को गिरफ्तार किया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपिताें को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

लिफ्ट मांग कर प्रेम जाल में फंसाती है युवती

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है और उनसे दोस्ती कर उन्हें बहलाकर अपने प्रेम प्रसंग में फंसाती है जिसके बाद चालक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने प्लान के अनुसार उसे कमरे में ले जाती है। कुछ समय बाद योजनाबद्ध तरीके से युवती का पुरुष मित्र कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाता है और चालक को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के ब्लैकमेलर है जो अब तक दर्जनों लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाकर कर पैसे वसूल चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top