CRIME

चोरी की घटना का खुलासा, दो लाख रुपये के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर

फतेहपुर, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर वांछितों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से दो लाख रुपये, 02 अदद पासबुक, 02 अदद आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि थाना बकेवर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्त दुर्गादीन पुत्र शिवमंगल निवासी ग्राम पधारा थाना बकेवर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नीले कपड़ा में दो लाख रूपये, बड़ौदा यूपी बैंक का 01 अदद पासबुक जिस पर खाता धारक रामराज पुत्र मीजीलाल व बैंक ऑफ बडौदा का 01 पासबुक जिसपर खाता धारक रामराज धमौली बिन्दकी अंकित है, 02 आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार शातिर चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शशिकान्त सरोज चौकी प्रभारी देवमई, कांस्टेबल शिवानन्द पाठक, कांस्टेबल शशि शेखर राव व कांस्टेबल जितेन्द्र सोलंकी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top