नई दिल्ली, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए झपटमारों की पहचान पारस उर्फ भरत तथा पंकज उर्फ काके के रूप में हुई है। तीनों के कब्जे से सोने की 3 चेन तथा वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। पारस सागरपुर थाने का नामी बदमाश है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने रविवार को बताया कि दोनों के ऊपर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी के अनुसार सफदरजंग एन्क्लेव तथा पालम गांव में झपटमारी की वारदात सामने आई थीं। इसके बाद एंटी स्नैचिंग टीम ने झपटमारों की तलाश आरंभ की। इस दौरान दक्षिण पश्चिम, पश्चिम और उत्तर पूर्वी जिले के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसमें पल्सर बाइक पर सवार दो आरोपित देखे गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने झपटमारों की शिनाख्त की। इसके बाद सागरपुर निवासी पारस उर्फ भरत तथा झंडा चौक न्यू अशोक नगर निवासी पंकज को पकड़ा गया। पूछने पर आरोपितों ने बताया कि झपटी गई चेन को वह अलग-अलग व्यक्तियों को बेच देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की तीन चेन भी बरामद की।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
