HimachalPradesh

14 साल बाद पकड़ा गया शातिर मर्डर आरोपी, पुलिस ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार

अपराधी

हमीरपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । हमीरपुर पुलिस ने एक शातिर मर्डर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो पिछले 14 वर्षों से पुलिस की नजरों से बचकर फरार था। यह आरोपी न केवल पुलिस को धोखा देने में कामयाब रहा बल्कि खुद पर लगे सभी आरोपों से बचने के लिए शातिर तरीके से अपने मामलों को हल करने में लगा हुआ था।

वर्ष 2011 में मनदीप कुमार जो जिला हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र का निवासी है, एक मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे उम्रभर की सजा सुनाई थी। बाद में 2013 में उसे पैरोल पर रिहा किया गया लेकिन वह वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। पैरोल पर घर आने के बाद मनदीप ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद उसे फिर से गिरफ्तार किया गया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।

इसके बाद मनदीप ने एक नया षड्यंत्र रचा और मंडी जिले के वोट इलाके में एक सुसाइड नोट छोड़कर यह दिखाया कि उसने आत्महत्या कर ली है। हालांकि यह सुसाइड नोट पूरी तरह से फर्जी था और मनदीप ने चंडीगढ़ में सुनील कुमार के नाम से नया आधार कार्ड बनवाकर वहां रहने शुरू कर दिए।

पुलिस ने पिछले कई वर्षों से उसे पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की और अंततः इसी 5 जनवरी को पियो सेल की टीम ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी मनदीप कुमार को अब पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2012 में कोर्ट ने उसे उम्रभर की सजा सुनाई थी लेकिन 31 दिसंबर 2013 को उसे पैरोल पर रिहा किया गया था। इसके बाद से वह फरार हो गया और 2014 में उसके खिलाफ भोरंज थाना में एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। अब पुलिस उसे पकड़ने में सफल हुई है और उसकी पूछताछ जारी है

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top