मोरीगांव (असम), 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक साइबर अपराध में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीरन वैद्य के नेतृत्व में मोइराबारी पुलिस के इंस्पेक्टर पंकज दास के सहयोग से मोरीगांव पुलिस ने उक्त शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।
मोइराबारी थाने में दर्ज केस नंबर 178/2024 के मामले मे शातिर साइबर अपराधी एतियाबूर मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के अधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी