गुवाहाटी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की गोरचुक पुलिस ने शातिर अपराधी प्रणब रांगहांग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गोरचुक थाने की एक डब्ल्यूजीपीडी टीम ने वीआईपी रोड पर एक लक्जरी अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान शातिर अपराधी बैठालांग्सू के प्रणब रांगहांग को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित कई बाइक चोरी के मामलों में शामिल बताया गया है। प्रणब का काफी करीबी एक अन्य बाइक चोर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। लग्जरी कारों में घूमते हुए आरोपित ने खुद को एक बिजनेसमैन बताता था।
प्रणब को पहले दिसपुर थाना की पुलिस ने फिरौती के लिए बिश्वजीत हजारिका नामक व्यक्ति का अपहरण सह हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी