CRIME

शातिर एटीएम हैकर चढ़ा पुलिस के हत्थे

शातिर एटीएम हैकर चढ़ा पुलिस के हत्थे

हमीरपुर 4 मई (Udaipur Kiran) । मौदहा कस्बे के अलग-अलग एटीएम से आए दिन कार्ड बदलकर होने वाली टप्पेबाजी ने पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा दिया था जिसके बाद पुलिस ने हैकर्स की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लगे एटीएम से एक बाहरी जनपद के हैकर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लगभग तीन दर्जन एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।

रविवार तड़के कस्बे के बाहर नेशनल हाईवे पर बड़े चौराहे पर लगे हिटाची कम्पनी के एटीएम से जनपद जालौन के कालपी थानाक्षेत्र के हीरापुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 34 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक पैनकार्ड, एक फाईवीकोल और पांच सौ से अधिक रुपये बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि कस्बे के अलग-अलग एटीएम से आए दिन कार्ड बदलकर रुपये निकलने के मामले सामने आ रहे थे जिससे आमजन भयभीत था इसी को लेकर पुलिस ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के गिरफ्तार होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि एटीएम के अंदर से हैंकर्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चौंतीस एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top