HEADLINES

भूटान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने जानी अधिवक्ता हितकारी योजनाएं

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

प्रयागराज, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । बार काउंसिल ऑफ भूटान के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष शेयरिंग धेन्डुप ने शुक्रवार को यूपी बार कौंसिल की कार्यप्रणाली और अधिवक्ता हितकारी योजनाएं जानी। साथ ही अपने यहां की कार्यप्रणाली व गठन की जानकारी दी।यहां बार कौंसिल भवन पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय भूटान के न्यायाधीश रहे बार काउंसिल ऑफ भूटान के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर को बार काउंसिल के गठन और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में यूपी बार कौंसिल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अवगत कराया। बार कौंसिल सदस्य व पूर्व अध्यक्ष इमरान माबूद खान ने उन्हें यूपी बार कौंसिल की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली और अधिवक्ता हितकारी योजनाओं से अवगत कराया। अंत में अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रारम्भ में अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़, सदस्य व पूर्व अध्यक्ष इमरान माबूद खान, अमरेन्द्र नाथ सिंह व अजय यादव ने बुके देकर व माल्यार्पण कर न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर व शेयरिंग धेन्डुप का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र व उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और यूपी बार कौंसिल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top