Uttrakhand

पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री से भेंट करते सुनील सैनी

हरिद्वार, 8 मई (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

सुनील सैनी ने कहा कि वे पिछड़े वर्ग के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों तक उनका लाभ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।सैनी ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए भी पूर्ण मनोयोग से योगदान देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अड्डों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने करारा सबक सिखाया है। भारतीय सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय देने हिमाकत नहीं कर पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top