RAJASTHAN

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार काे राजस्थान के दाैरे पर, अजमेर व नागाैर जाएंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ 13 सितंबर को राजस्थान के अजमेर जिले स्थित किशनगढ़, नागाैर जिले के खरनाल और अजमेर जिले में सुरसुरा के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। उपराष्ट्रपति अजमेर जिले के किशनगढ़ में बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाेंगे। यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति तेजा दशमी के उपलक्ष्य पर खरनाल (नागौर) और सुरसुरा (अजमेर) में स्थित वीर तेजाजी मंदिरों के दर्शन भी करेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में भारत की शिक्षा और स्थिरता की दृष्टि को मजबूत करने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ “विकसित भारत@2047 में उच्च शिक्षा की भूमिका” विषय पर सार्थक संवाद करेंगे। वे राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रमुख सुविधाओं का भी दौरा करेंगे। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने बताया कि धनखड़ की यात्रा भारत के भविष्य को आकार देने में शैक्षणिक संस्थानों की उभरती भूमिका का प्रतीक है।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि उपराष्ट्रपति 13 सितंबर को बांदरसिंदरी के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां सवेरे 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति तेजा दशमी के उपलक्ष्य पर सुरसुरा के वीर तेजा मंदिर के दर्शन करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रातः 10.20 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ डॉ. सुदेश धनखड़ भी रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top