RAJASTHAN

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 नवम्बर को पुष्कर में जाट समाज के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 नवम्बर को पुष्कर में जाट समाज के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

अजमेर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 नवम्बर को तीर्थराज पुष्कर आएंगे। धनखड़ यहां जाट विश्राम स्थली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जाट सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के दौरान ही प्रतिवर्ष जाट विश्राम स्थली में जाट समुदाय का राष्ट्रीय सम्मेलन होता है। इस बार भी यह सम्मेलन 14 नवंबर को होना है। इस बार सम्मेलन का मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बनाया गया है।

कार्यक्रम संयाेजन हरिराम किंवाड़ा ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी अपने समुदाय के सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति दे दी है किन्तु इस संबंध में अभी तक कोई सरकारी सूचना जारी नहीं हुई है। पुष्कर मेले के दौरान उपराष्ट्रपति के आने पर किसी भी सरकारी कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ भाग लेंगे अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं है। आमतौर पर पुष्कर मेले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होते रहे हैं। किसी भी केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के लिए यह सम्मान की बात होती है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुष्कर मेले के आयोजन में भाग ले रहे हैं। हालांकि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी अजमेर के ही सांसद हैं, लेकिन पुष्कर मेले में उनकी भी कोई प्रभावी भूमिका नजर अभी नहीं आ रही है। मंगलवार को कार्तिक एकादशी पर आध्यात्मिक पंचतीर्थ महास्नान यात्रा के दौरान वे कुछ समय के लिए जरूर नजर आए थे अलबत्ता 9 नवंबर को मेले का ध्वजारोहण पुष्कर के भाजपा विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किया। देश के उपराष्ट्रपति के पुष्कर आगमन पर भी मेले के किसी समारोह में भाग न लेने को लेकर अब अनेक चर्चाएं हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top