RAJASTHAN

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को आएंगे जयपुर, कौशल विकास केंद्र का करेंगे लोकार्पण

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
कौशल विकास केंद्र में किया विधिवत हवन-पूजन

जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर के अपैरल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र’ का लोकार्पण 11 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ. कृष्ण गोपाल करेंगे। यह केंद्र लघु उद्योग भारती द्वारा स्थापित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जबकि कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने बताया कि यह कौशल विकास केंद्र राज्य के युवाओं को प्रशिक्षित कर औद्योगिक संस्थानों के लिए कुशल कार्मिक उपलब्ध कराएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष और कौशल केंद्र के समन्वयक महेन्द्र खुराना के अनुसार यह राज्य का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र होगा।

केंद्र में उद्यमिता विकास, फैशन एवं परिधान डिजाइन, ब्लॉक प्रिंटिंग, कढ़ाई व कशीदाकारी, खाता व वित्त प्रबंधन, जीएसटी विशेषज्ञ, एमएस वर्ड, आइटी, इन्क्यूबेशन स्टार्टअप, विद्युत वाहन मरमत, ड्रोन संचालन, थ्रीडी प्रिंटिंग, सौर उपकरण निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सूक्ष्म और लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में नव निर्मित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण कल अपराह्न तीन बजे किया जाएगा।

औपचारिक लोकार्पण से पूर्व मंगलवार काे भवन में वेद मंत्रों के समवेत स्वर के साथ विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हवन का कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर इस बहुक़ौशल केंद्र के प्रणेता और लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, जोधपुर प्रांत संयुक्त महासचिव सुरेश विश्नोई, नवरतन नारानिया और सुनीता शर्मा ने हवन में आहुति दी। संगठन के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, अरुण जाजोदिया, नटवरलाल अजमेरा, महेंद्र खुराना ने सपत्नीक इस हवन में सहभागिता की।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने बताया कि ये कौशल केंद्र प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top