HEADLINES

शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति, गडकरी और योगी आदित्यनाथ पहुंचे भोपाल

शिवराज के बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने के भोपाल पहुंचे उप राष्ट्रपति
शिवराज के बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने के भोपाल पहुंचे सीएम योगी
शिवराज के बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने के भोपाल पहुंचे गडकरी

भोपाल, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शुक्रवार को वैलेन्टाइन डे के अवसर पर विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनके शादी समारोह में शामिल होने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता भोपाल पहुंचे हैं।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुराने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार शाम को भोपाल आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शादी में शामिल होने के लिए हवाई अड्‌डे पर पहुंचे और यहां से सीधे शादी समारोह के लिए रवाना हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी शादी में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे हैं।

कुणाल सिंह चौहान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के छोटे बेटे हैं। कुणाल की शादी भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि से होने जा रही है। शादी सनातन और जैन परंपराओं के अनुसार होगी। भोपाल के नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में रिसेप्शन कार्यक्रम हो रहा है। कुणाल के रिसेप्शन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सभी विधायकों, सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों और सभी दलों के नेता भी शामिल होंगे।

वहीं, शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अगले महीने 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। शादी समारोह में वर-वधु पक्ष के चुनिंदा लोग और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रही है।————

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top