HEADLINES

उपराष्ट्रपति ने चुनावों को प्रभावित करने के प्रयासों पर चिंता जाहिर की

Vice President raise issue of US AID

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को भारतीय चुनावों को विदेशी फंडिंग से प्रभावित करने के विषय पर कड़े शब्दों में कहा कि इस खतरनाक रणनीति में शामिल सभी लोगों का पर्दाफाश किया जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में 5वें राज्यसभा इंटर्नशिप कार्यक्रम के वैलडिक्टरी समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत में चुनाव प्रभावित करने संबंधित टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश का नेतृत्व चुनने का अधिकार केवल भारतीय लोगों का है। किसी प्रक्रिया से इसमें हेरफेर करना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करना है।

उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प की भारत से जुड़ी टिप्पणी को चौंकाने वाला बताया और कहा कि उन्होंने बताया कि देश में किसी अन्य की सरकार बनाने की कोशिश की जा रही थी। यह राजनीतिक कोविड हमारे लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए हमारे समाज में घुसपैठ करता है। ऐसे में वे इस मंच से आह्वान करते हैं कि ऐसे लोगों को उजागर किया जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने यूनिफॉर्म सिविल कोड और अवैध घुसपैठ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धैर्य और सहिष्णुता गुण हैं लेकिन इन्हें राष्ट्रवाद की कीमत पर नहीं अपनाया जाना चाहिए। हमें अपनी मानसिकता को बदलना चाहिए। अपनी चिंताओं को साझा करना चाहिए और समाज में एक विमर्श लाना चाहिए।

उन्होंने वोकिज्म की बात की और कहा कि आज राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का उपहास किया जाता है। ये राजनीतिक पद नहीं हैं। ये हमारे संस्थान हैं। लेकिन लोग न्यूनतम सम्मान दिखाने में भी विफल रहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top