HEADLINES

देव दीपावली उत्सव में भाग लेने वाराणसी पहुंचे उप राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री

नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,सीएम योगी: फोटो बच्चा गुप्ता
नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,सीएम योगी: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । देव दीपावली उत्सव में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी वाराणसी पहुंचे। नमो घाट पर मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उप राष्ट्रपति ने स्वागत के बाद नमो घाट का उद्घाटन किया। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों ने हर—हर महादेव का परम्परागत उद्घोष कर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। देव दीपावली पर्व को लेकर उपराष्ट्रपति में भी उत्साह दिखा। वह घाट पर मौजूद लोगों का अभिवादन लगातार हाथ जोड़ कर करते रहे।

प्राचीनता और आधुनिकता के साथ तालमेल मिलाकर चलती काशी के घाटों की श्रृंखला में एक और पक्का घाट जुड़ गया है। यह वाराणसी के पहले मॉडल घाट के रूप में जुड़ा है। इसका विस्तार नमो घाट से आदिकेशव घाट (लगभग 1.5 किलोमीटर) हुआ है। घाट की बनावट और अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ नमस्ते का स्कल्पचर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। जल, थल और नभ से जुड़ने वाले यह पहला घाट होगा, जहां हेलीकाप्टर भी उतारा जा सकता है। यहां फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन, ओपन एयर थियेटर, कुंड, फ्लोटिंग जेटी पर बाथिंग कुंड तथा चेंजिंग रूम का भी निर्माण हुआ है। योग स्थल, वाटर स्पोर्ट्स, चिल्ड्रन प्ले एरिया, कैफ़ेटेरिया के अलावा कई अन्य सुविधाएं हैं। यह वाराणसी का पहला घाट है, जो दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया गया है। नमो घाट का पुनर्निर्माण दो फेजों मे किया गया है। इसका निर्माण 81000 वर्ग मीटर में 91.06 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top