Uttar Pradesh

अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन

अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन*
अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन*
अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन*
अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन*
अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन*

गोरखपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “साहित्य विमर्श” के 14वें संस्करण का विमोचन आज विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रोफेसर पूनम टंडन के करकमलों द्वारा किया गया। यह विशेष संस्करण पिछले 12 महीनों की विभागीय गतिविधियों का एक संपूर्ण दस्तावेज है।

पत्रिका में विभाग द्वारा आयोजित सभी प्रमुख कार्यक्रमों को विस्तार से समेटा गया है, साथ ही शोधार्थियों द्वारा बनाए गए सुंदर चित्रों को भी प्रकाशित किया गया है। इसमें विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिखे गए विभिन्न लेख, कविताएं और अन्य रचनात्मक प्रयास शामिल हैं।

इस अवसर पर कुलपति, प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि ऐसी पहल आज के समय की आवश्यकता है। लगातार 14 संस्करण प्रकाशित करना कठिन कार्य है, लेकिन प्रो. अजय शुक्ला के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं यह काम बेहतरीन ढंग से कर रहे हैं। यह अत्यंत सराहनीय है।

विभागाध्यक्ष, प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थी न केवल लेखन कौशल बल्कि कल्पनाशक्ति और संपादन कला को भी निखार रहे हैं। यह उनके व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास का एक अद्भुत मंच है।

इस संस्करण का संपादन शोधार्थियों द्वारा किया गया, जिनमें नितेश सिंह, जेहरा शमशीर, ऋचा पल्लवी और अंजलि कुमारी शामिल हैं। इनके सामूहिक प्रयास ने पत्रिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

इस अवसर पर विभागीय शोधार्थियों और छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। “साहित्य विमर्श” विभाग और विश्वविद्यालय के नवाचार और सामूहिक उपलब्धियों का प्रतीक बन गया है। इस मौके पर विद्यार्थी संपादकों के अलावा विशाखा दीक्षित , खुशबू जायसवाल , सुरभि मालवीय , खुशबू , कुशाग्र , आनंद , सुंदरम पांडे भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top