रामगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) पवन कुमार पोद्दार ने मंगलवार को महर्षि परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, रामगढ़ का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने तत्काल प्राचार्य को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रभावी पहल किए जाए। शिक्षकों की उपस्थिति भी कम पाई गई। इसको भी कुलपति ने गंभीरता से लिया। प्राचार्य ने बताया की बगल के महाविद्यालय के कार्यक्रम में कुछ शिक्षक गए हुए हैं।
इसके बाद महाविद्यालय के सुचारू संचालन एवं विद्यार्थियों के पठन-पाठन से संबंधित कई मुद्दों पर कुलपति ने विस्तार से जानकारी ली। कुलपति ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों की बातों को भी धैर्य पूर्वक सुना। मौके पर कुलपति ने प्राचार्य एवं वरीय शिक्षकों को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए। रामगढ़ जिला के लारी में अवस्थित डॉ एस राधाकृष्णन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम से विश्वविद्यालय मुख्यालय लौटने के क्रम में कुलपति ने औचक निरीक्षण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश