Haryana

सोनीपत: एआई से युवा वैश्विक स्तर पर स्थापित हो सकते हैं: कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह

23 Snp-5     सोनीपत: कोग्निजेंट वर्ल्ड वाइड लिमिटेड,         लंदन के एसोसिएट डायरेक्टर संजीव कोठारी को स्वागत करते हुए कुलपति श्रीप्रकाश सिंह

-कोग्निजेंट वर्ल्ड

वाइड लिमिटेड, लंदन के एसोसिएट डायरेक्टर संजीव कोठारी ने 600 छात्रों का संबोधित किया

सोनीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा

के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों की जानकारी होनी

चाहिए।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

और डाटा साइंस के कोर्स शुरू करने की योजना बना रहा है। प्रो. सिंह ने यह भी कहा कि

विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में सफलतापूर्वक कार्यरत

हैं, और वर्तमान विद्यार्थियों को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।

इस व्याख्यान में कोग्निजेंट वर्ल्ड वाइड लिमिटेड, लंदन के

एसोसिएट डायरेक्टर संजीव कोठारी ने कहा कि भविष्य में डाटा साइंस और एआई का मानव जीवन

में महत्वपूर्ण स्थान होगा। एआई के सभी निर्णय डाटा पर आधारित होंगे, जहां डाटा इंजीनियरिंग

और एनालिटिक्स की भूमिका अहम होगी। कोठारी ने बताया कि एआई के आने से कोडिंग, डिजाइनिंग,

और कंटेंट जनरेशन जैसे कार्य स्वचालित हो जाएंगे, और इसके प्रभाव से रोजगार के क्षेत्र

में विशेष रूप से तकनीकी कौशल की मांग बढ़ेगी।

कोठारी ने विद्यार्थियों को एआई के एथिकल प्रयोग के बारे में

जागरूक करते हुए कहा कि इसमें विविध दृष्टिकोणों और संस्कृतियों का सम्मान होना चाहिए।

एआई सिस्टम को सुरक्षित बनाना जरूरी है ताकि उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी सुरक्षित

रह सके। इस व्याख्यान का आयोजन बुधवार को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

विभाग और इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें लगभग

600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top