Uttar Pradesh

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने महामहिम राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट*
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने महामहिम राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट*

गोरखपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने लखनऊ स्थित राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रो. टंडन ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की हीरक जयंती (75वें स्थापना दिवस) के उपलक्ष्य में लोकार्पित विशेष स्मारक सिक्का एवं विशेष डाक टिकट भेंट किए। भेंटवार्ता के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध विकास और नवाचार योजनाओं की सराहना की तथा भावी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे सुधारात्मक प्रयासों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से संबंधित पहलुओं की भी जानकारी महामहिम को दी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top