कानपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ के प्रति देशवासियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को महाकुंभ थीम पर आधारित चित्रकला, रंगोली एवं शार्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमे तमाम छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) द्वारा कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर ‘गणतंत्र दिवस समारोह‘ आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के अन्तर्गत दिनांक 25 एवं 26 जनवरी 2025 को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 25 जनवरी को महाकुम्भ 2025 की थीम पर चित्रकला, रंगोली एवं शार्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। दिनांक 26 जनवरी 2025 को ध्वजारोहण के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्री रिपब्लिक डे परेड के लिए चयनित स्वयंसेवकों, विश्वविद्यालय की एनसीसी की 3 यूपी एअर स्क्वाड के कैडेट्स को अखिल भारतीय वायु सैनिक शिविर 2024, बेंगलुरू में प्रतिभाग के लिए एवं महिला विंग 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग के लिए सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही साथ एनसीसी इकाईयों द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह तक मार्च निकाला जायेगा। श्रेष्ठ झाँकी प्रतियोगिता के अन्तर्गत विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 एनएसएस इकाईयों द्वारा झांकी प्रदर्शन किया जायेगा। झांकी प्रतियोगिता हेतु पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार निम्नवत् है-
श्रेष्ठ झाँकी पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार- (11,000/-रूपए)
द्वितीय पुरस्कार- (8,000/-रूपए)
तृतीय पुरस्कार- (5,000/-रूपए)
सांत्वना पुरस्कार- 02 (4000 रूपए प्रति पुरस्कार)
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap