West Bengal

रक्तचाप बढ़ने से बीमार हुए जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भास्कर गुप्ता, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । जादवपुर विश्वविद्यालय में जारी छात्र आंदोलन के बीच कुलपति भास्कर गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। कुलपति को तेज रक्तचाप की समस्या के चलते बुधवार सुबह कोलकाता के बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका रक्तचाप लगातार 170/90 के आसपास बना हुआ है और मस्तिष्क में रक्तस्राव की आशंका जताई गई है।

कुलपति के परिवार ने बताया कि भास्कर गुप्ता बीते शनिवार से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। डॉक्टर अरिंदम विश्वास ने जानकारी दी कि दवाओं से भी उनका रक्तचाप नियंत्रित नहीं हो रहा था। चूंकि कुछ वर्ष पहले कुलपति को सेरेब्रल अटैक आ चुका है, इसलिए एहतियातन उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। आंदोलनकारी छात्रों ने कुलपति को बुधवार शाम चार बजे तक का वक्त दिया था, ताकि वे आकर उनके साथ बातचीत करें। छात्रों ने चेतावनी दी थी कि तय समय सीमा में बातचीत न होने पर आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

हालांकि कुलपति ने स्पष्ट कर दिया कि खराब स्वास्थ्य के चलते वे विश्वविद्यालय नहीं आ पाएंगे। भास्कर गुप्ता ने कहा कि मेरी तबीयत इस समय ठीक नहीं है। डॉक्टरों ने मुझे पूर्ण आराम करने की सलाह दी है। जैसे ही स्वास्थ्य ठीक होगा और डॉक्टर अनुमति देंगे, मैं फिर से विश्वविद्यालय जाऊंगा।

गौरतलब है कि शनिवार को विश्वविद्यालय में उस वक्त बवाल मच गया था जब राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर छात्रों ने घेराव के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया। इस हंगामे में मंत्री के साथ-साथ दो छात्र भी घायल हुए थे। आरोप है कि मंत्री के काफिले की गाड़ी से एक छात्र घायल हो गया, जबकि दूसरे के पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया। इसी घटना के बाद से जादवपुर विश्वविद्यालय में हालात तनावपूर्ण हैं।

शनिवार रात को घायल छात्रों से मिलने पहुंचे कुलपति को भी छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। आरोप है कि इस दौरान उनकी पाजामा-कुर्ता भी फाड़ दिया गया था। तभी से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जो अब गंभीर स्थिति में पहुंच गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top