Haryana

हिसार :वातावरण को सुंदर बनाने में फूलों की अहम भूमिका : कुलपति कम्बोज

एग्री-टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में लगे फूल व सब्जियों का अवलोकन करते कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।
पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे।
फूल उत्सव में अधिकारियों के साथ कुलपति।

एचएयू में तीन दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपों एवं

पुष्प उत्सव 2025’ का शुभारंभ

हिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि फूल मानव जीवन में उमंग लाने के साथ-साथ

वातावरण को सुदंर बनाने में विशेष भूमिका निभाते हैं। फूल हमारी श्रद्धा और भावना का

प्रतीक भी है। वास्तु के अनुसार पेड-पौधों में देवताओं का वास माना जाता है। फूलों

में लोगों को खुश और प्रसन्न करने की शक्ति होती है।

प्रो. बीआर कम्बोज शुक्रवार को विश्वविद्यालय

के गेट नंबर चार के नजदीक स्थित एग्री-टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में आयोजित

तीन दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2025’ के शुभारंभ अवसर पर संबोधन दे

रहे थे। इस उत्सव का आयोजन एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति उद्यान, हकृवि के सामाजिक

कल्याण सोसाइटी व भू-दृश्य इकाई संरचना के सहयोग से किया जा रहा है। कुलपति ने बताया

कि उपरोक्त फसलों की निर्यात की भी अपार संभावनाएं हैं इसलिए युवाओं को पारम्परिक खेती

के साथ-साथ फूल, फल और सब्जियों की खेती को भी प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि वे अपनी

आमदनी में बढोतरी कर सकें। उन्होने बताया कि पहले यह उत्सव दो दिवसीय आयोजित किया जाता

था लेकिन आमजन की मांग को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे तीन दिवसीय

कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कम जगह, बिना मिट्टी व कम पानी उपलब्ध होने के बावजूद

वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधनों की मदद से हम घर में भी फल-सब्जियां

उगा सकते हैं। यह सरल व सहज विधि है, जिसकी मदद से हम घर के बाहर किसी छोटे से बगीचे,

छत पर या बालकनी पर यह विधि अपनाकर फूल-सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कमरे

के अंदर वर्टिकल गार्डन भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं कमरे के अंदर एलईडी लाइटों से

फल-सब्जियां उगाई जा सकती है।

नवग्रह वाटिका व सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का

केंद्र

मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता

डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि तीन दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2025’ में

नवग्रह वाटिका व सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नवग्रह वाटिका

में विभिन्न ग्रहों के हिसाब से पौधें लगाए गए हैं। इस उत्सव में आने वाले युवाओं,

किसानों एवं आम नागरिकों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है ताकि वे विभिन्न फूलों

की सुंदर-सुंदर प्रजातियों के साथ फोटो खिचवा सकें। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में

फूलों की सैंकड़ों किस्म की प्रजातियां शोभा बढ़ा रहे हैं। आमजन के साथ खासतौर पर स्कूली

विद्यार्थी का उत्साह देखते ही बनता है। मुख्य अतिथि प्रो. कम्बोज ने हर्बल गार्डन, औषधीय

पौधों, नवग्रह वाटिका, नर्सरियां, बगीचों सहित अन्य बागवानी अनुभागों का अवलोकन भी

किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण सहित इससे जुड़े महाविद्यालयों के अधिष्ठाता,

निदेशक, विभागाध्यक्ष, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों सहित शहरवासी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top