कुलपति ने सीएम को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विवि से जुड़ी अन्य जानकारियां दी
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से गुरुवार को विश्राम गृह में मुलाकात की।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सेक्टर-87 स्थित नए परिसर का उद्धघाटन करने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए हुए जल्द ही नए परिसर का उद्धघाटन करने के लिए यूनिवर्सिटी आने की बात कही। इस मुलाकात के दौरान प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को गुरुग्राम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विश्वविद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारियां दी। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि गुरुग्राम विवि और इससे सम्बद्ध सभी कॉलेजो में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने समय एवं इंडस्ट्री की मांग के अनुसार 58 नए रोजगारपरक कोर्स शुरू किए हैं। इन सभी कोर्सों के सफल संचालन एवं शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए 61 नए शिक्षकों की भर्ती की है। उन्होंने सीएम को बताया कि पहले विद्यार्थियों की परीक्षा का परिणाम लेट आता था, जिससे विद्यार्थियों को आगे दाखिले लेने में समस्या आती थी। अब यूनिवर्सिटी के एग्जाम विभाग की प्रभावी योजना के सफल क्रियान्वन के आधार पर अब लगभग एक महीने के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाता है। कुलपति ने आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्थापित की गयी निशुल्क फिजियोथैरेपी ओपीडी, विभिन पीएचडी प्रोग्राम्स, बस सुविधा, नैक मान्यता के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।
(Udaipur Kiran) हरियाणा