Uttar Pradesh

कुलपति ने किया हरिवंश राय बच्चन सांस्कृतिक केंद्र और अतिथि गृह का उद्घाटन

उद्घाटन करती कुलपति

प्रयागराज, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने हरिवंश राय बच्चन सांस्कृतिक केंद्र और अतिथि गृह का उद्घाटन किया। उन्होंने अतिथि गृह के कमरों में सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही विशाल सभागार और छोटे सभागारों को भी देखा।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि इस सांस्कृतिक केंद्र और अतिथि गृह को प्रसिद्ध कवि और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व शिक्षक प्रो.हरिवंश राय बच्चन के साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान को समर्पित किया गया है। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे, डीन कालेज डेवलपमेंट प्रो.एनएन शुक्ल, डीन छात्र कल्याण प्रो.हर्ष कुमार, कुलानुशासक प्रो.राकेश सिंह, इविवि के नीति आयोग चेयर प्रो0 मनमोहन कृष्ण, अतिथि गृह के एडवाइजर प्रो. आरके सिंह और प्रभारी डॉ. नकुल कुद्रा सहित सभी प्रमुख विभागों के शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि, पहले विश्वविद्यालय का यह भवन विज्ञान परिषद को हिन्दी में विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए दिया गया था। कालांतर में विज्ञान परिषद इसका उपयोग वाणिज्यिक गतिविधि में करने लगा था। जिससे विश्वविद्यालय ने कानूनी लड़ाई लड़कर इस तीन मंजिला भवन को पुनः अपने नियंत्रण में लिया है। अब इविवि इस भवन को शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधि में उपयोग करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top