भागलपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काउंसिल के द्वारा वार्षिक खेलकूद 2024-2025 के आयोजन की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक विश्वविद्यालय स्टेडियम में हुई। बैठक में कुलपति ने बारी बारी से सभी इवेंट और तैयारी की समीक्षा की।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिए। एनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन 14-16 दिसंबर तक होगा। विश्वविद्यालय के कुल 17 अंगीभूत, सम्बद्ध और बीएड महाविद्यालयों की टीम भाग लेगी, जिसमें करीब 400 से भी अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियों और खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जा रहा है। समापन 16 दिसंबर को दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय स्टेडियम में होगा। कुल 14 इवेंट होंगे।
खेल आयोजन का लाइव टेलीकास्ट भी सोशल मीडिया के जरिए किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख मार्गों और स्थानों पर आयोजन की बाबत बैनर लगाया जाएगा। म्यूजिकल चेयर और टैग ऑफ वार का भी आयोजन होगा। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पाण्डेय, डॉ इकबाल अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ हलीम अख्तर, खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर