Uttar Pradesh

कुलपति ने सेवाभाव की सजा दे धमकी देने वाले शूटर को किया माफ, नये कानूनों का मिलेगा फायदा

प्रो. विनय पाठक की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को फोन पर धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि विश्वविद्यालय में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता का पूर्व छात्र नवोदित सिंह निकला। वह अपनी इस हरकत के लिए काफी शर्मिंदा है इसलिए वह अपने परिवार समेत कुलपति के पास पहुंचकर उनसे लिखित में माफी मांगी है। उसने भविष्य में किसी के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं करने का वायदा किया। जिस पर उदार ह्रदय से कुलपति ने छात्र को माफ कर दिया लेकिन संरक्षक की भांति सेवाभाव की सजा जरुर दे दी। अब छात्र को अपनी मां की आजीवन और एक माह तक मलिन बस्तियों की सेवा करनी होगी। वहीं थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी, लेकिन छात्र को नये कानून बीएनएस से फायदा मिलेगा।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को पिछले शनिवार फोन पर धमकी और अभद्रता करने वाले छात्र नवोदित सिंह ने शुक्रवार को कुलपति के कार्यालय में अपनी मां के साथ प्रार्थना पत्र लेकर लिखित में माफी मांगने पहुंचा। प्रार्थना पत्र में लिखा था कि उसने कुलपति से अभद्रता व अपशब्दों के साथ अनजाने नंबरों से काल करना कुलपति की गरिमा के विपरीत हैं। आगे उसने कहा कि मैं अपने किये और बहुत शर्मिंदा हूँ। अब भविष्य में किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करूंगा। इसके बाद छात्र की मां ने भी उनके हाथ जोड़कर कहा कि उनके बेटे को एक मौका और देना चाहिए ताकि वह अपनी गलती का प्रायश्चित कर भविष्य में आगे बढ़ सके। इसके बाद कुलपति ने कहा कि छात्र अपनी मां से माफ़ी मांगे, यही नहीं जीवन भर उनकी सेवा करने का वायदा करे। जीवन मूल्य से संबंधित पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने और एक महीने तक मलिन बस्तियों में लोगों की सेवा करने जैसी शर्तों के साथ उसे माफी दी है। एनएसएस के प्रोगाम ऑफिसर छात्र द्वारा की जाने वाली मलिन बस्तियों की सेवा कार्य की जांच की जाएगी।

पुलिस करेगी अपना काम

एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि मामले में कल्याणपुर थाना में मुकदमा दर्ज है और पुलिस अपना काम करेगी। हां यह जरूर है कि वादी द्वारा माफ किये जाने पर नये कानून बीएनएस में ऐसे कुछ प्रावधान हैं जिससे छात्र काे फायदा मिलेगा और उसके करियर में दाग नहीं लगेगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top