Uttrakhand

जनसुनवाई में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नाराज, मांगा स्पष्टीकरण

जनसुनवाई में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नाराज, मांगा स्पष्टीकरण

– सुनवाई के दौरान अनुपस्थिति अधिकारियों को 6 अगस्त को किया तलब

– 33 शिकायत पत्रों पर हुई सुनवाई, सात प्रकरण मौके पर हुए निस्तारित

देहरादून, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगत सिंह कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय पर मंगलवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) मजहर नईम नवाब की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। इसमें कुल 33 शिकायतें आई, जिनमें सात प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अधिकतर अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही 6 अगस्त को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए।

सुनवाई में हरिद्वार निवासी मो. साजिद पुत्र अब्दुल लतीफ के शिकायत प्रकरण में मुख्य शिक्षाधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर आयोग के उपाध्यक्ष नवाब ने नाराजगी जताई और तीन दिन के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा और 6 अगस्त को सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। ऊधमसिंह नगर के महुआखेड़ागंज निवासी इकबाल लारी के शिकायत प्रकरण में पंजीकृत मुकदमे की अद्यतन स्थिति सहित विवेचक के आयोग के समक्ष उपस्थित न होने पर संबंधित से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जरिए स्पष्टीकरण मांगा। हरिद्वार के लन्ढौरा कस्बा निवासी मो. यासीन के प्रकरण में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण रुड़की की अनुपस्थिति पर संबंधित को स्पष्टीकरण सहित आगामी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। किच्छा के सिरौलीकलां निवासी मो. अदनान मलिक के प्रकरण में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की प्राचार्य डॉ. सुशीला तिवारी की अनुपस्थिति पर भी आयोग उपाध्यक्ष नाराज दिखे और तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण सहित कैंप कार्यालय हल्द्वानी में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी से 15 दिन में मांगी आख्या

हरिद्वार के सलेमपुर स्थित विहार कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार के प्रकरण में पुलिस विभाग की ओर से अद्यतन स्थिति उपलब्ध न कराने पर आयोग उपाध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित अधिकारी समेत जांच समिति का गठन कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनने के बाद जिलाधिकारी से 15 दिन के अंदर जांच आख्या मांगी। डोईवाला के झबरावाला निवासी जसवंत सिंह व जौलीग्रांट के पाल मोहल्ला निवासी बिशप रेव. टॉमस मैसी के प्रकरण में उप जिलाधिकारी डोईवाला की अनुपस्थिति पर आयोग उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और छह अगस्त को सुबह 11 बजे स्पष्टीकरण व जांच आख्या सहित आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए।

आरटीई के तहत बच्चों के चयन में अनदेखी की शिकायत

देहरादून के जीवनगढ़ निवासी फतेह आलिम ने शिकायत किया कि आरटीई के अंतर्गत वार्ड में निवासरत् गरीब बच्चों का चयन न कर अन्य वार्ड के बच्चों का चयन किया गया है। इस संबंध में मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून व खंड शिक्षाधिकारी विकासनगर की अनुपस्थिति पर आयोग उपाध्यक्ष ने स्पष्टीकरण मांगा और आरटीई में चयनित बच्चों से संबंधित दस्तावेज व आख्या सहित छह अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। वहीं मेहंदी हसन के प्रकरण में जिलाधिकारी देहरादून की जांच आख्या के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दिए। देहरादून निवासी चरनजीत सिंह के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रार्थी की पत्नी अमरजीत कौर पर विद्यालय प्रांगण में 27 अक्टूबर 2023 को कैची से किए गए हमले की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयोग सदस्य परमिंदर सिंह, मो. तस्लीम, अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत, अल्पसंख्यक आयोग की वैयक्तिक सहायक शमा परवीन आदि उपस्थि​त थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top