Uttar Pradesh

हनुमान जयंती पर विहिप की युवा इकाई ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो

बाराबंकी 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हनुमान जन्मोत्सव बजरंग दल बलोपासना दिवस के मौके पर शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद के युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रखंड देवा के ग्रामीण स्टेडियम ग्राम बैसुआ टेराकला के मैदान में श्री हनुमान जन्मोत्सव,बजरंग दल बलोपसना दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के युवा इकाई बजरंग दल के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य, जिला मंत्री राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसमें कई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कुशुम्भा और इनायतपुर के मध्य हुआ जिसमें विजेता कुशुम्भा व उपविजेता इनायतपुर की टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,मेडल व ट्रॉफी आयोजन मंडल की तरफ से भेंट की गई।

इस अवसर पर जिला सह मंत्री वीरेंद्र,बजरंग दल जिला संयोजक राहुल विक्रम, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख तुलसीराम चौहान,जिला बलोपसना प्रमुख जयपाल व प्रखंड संरक्षक सिद्धनाथ शास्त्री सुरजीत सिंह चौहान,शिवा गौतम आदि मौजूद थे।

वही रामनगर प्रखंड के यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में भी बजरंग दल उपासना दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विभिन्न खंड के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बरियारपुर एवं रामनगर की टीम के मध्य जोरदार टक्कर हुई। ग्राम बरियारपुर की टीम विजई हुई। जिले के अन्य विभिन्न प्रखंड में भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top